पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो सगे भाइयों पर दर्ज हुई छेड़छाड़ की रिपोर्ट

संकिसा।नगर के एक मोहल्ला निवासी एक किशोरी ने मोहल्ले के ही दो युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।किशोरी ने थाना मेरापुर के इंचार्ज दरोगा अवधेश अवस्थी पर आरोप लगाया है कि विपक्षीयों से सांठगांठ कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।लेकिन विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की।मेरापुर पुलिस द्वारा आरोपितों पर कठोर कार्रवाई न किए जाने पर नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर निवासी किशोरी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के समक्ष पेश हुई तब जाकर मेरापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर किशोरी की तहरीर के आधार पर मोहल्ले के निवासी युवक मोनू व सरवन पुत्रगण भमरपाल के विरुद्ध छेड़छाड़,गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।तहरीर के अनुसार 5 नवंबर 2023 को सुबह समय 11बजे किशोरी अपने घर पर नहा रही थी कि तभी आरोपित अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे जैसे ही किशोरी की नजर उपरोक्त आरोपितों पर पड़ी तो किशोरी ने वीडियो बनाने से मना किया तो आरोपितों ने गाली गलौज कर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी दी।और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो हमारे पास है जहाँ हम बुलाएं वहां आ जाना नहीं तो हम तुम्हारा वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल कर देगें।आरोपित कभी भी मेरा आपत्तिजनक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल कर सकते हैं किशोरी काफी डरी सहमी है। लोक लाज व भय के कारण किशोरी ने मेरापुर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घटना का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दरोगा अवधेश अवस्थी ने उक्त आरोपितों से साठगांठ कर आरोपितों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर खाना पूर्ति कर दी।पर मेरापुर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तब जाकर किशोरी ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच दरोगा सुबोध यादव के सुपुर्द कर दी।