05 माह तक उजाला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की व्यवस्था सम्बन्धित गैस एजेन्सियों पर उपलब्ध

रायबरेली।जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर,2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च,2024 तक निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।जिसके अन्तर्गत जनपद के 265001 उज्ज्वला लाभार्थियों को माह नवम्बर, 2023 से मार्च, 2024 तक कुल 05 माह तक निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की व्यवस्था सम्बन्धित गैस एजेन्सियों पर उपलब्ध करायी गयी है।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस सिलेण्डर के लाभार्थी अपने निःशुल्क गैस रिफिल हेतु सिलेण्डर को अपने मूल कनेक्शन गैस एजेन्सी पर जायेगें, जहाँ वह गैस का निर्धारित मूल्य रुपए 991 जमा करेंगे।सम्बन्धित गैस एजेन्सी लाभार्थी का अपने गैस एजेन्सी पर ई-पॉस मशीन के माध्यम से उनका के०वाई०सी० कराते हुए,आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से उज्ज्वला लाभार्थियों के खाते में इस योजना के संचालन तथा सब्सिडी को लाभार्थी के खाते में सम्बन्धित ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी, इस योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनका आधार प्रमाणीत कराया जायेगा।आधार प्रमाणीकरण से आच्छादन के पश्चात उनकी सब्सिडी की धनराशि उनके खाते में अन्तरित कर दी जायेगी। लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खाते में ही लाभार्थियों की सब्सिडी अन्तरित की जायेगी।उज्ज्वला योजना के समस्त पात्र लाभार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होगें तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे,वहीं इस योजना हेतु पात्र होगें तथा उन्हें ही निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किया जायेगा।सब्सिडी के खाते में न आने की समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिकायत निवारण समिति गठित की गयी है।जहाँ उक्त सम्बन्धी समस्या का निराकरण कराया जायेगा।जनपद रायबरेली के समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिनका खाता उनके आधार से लिंक नहीं है,वे अपने आधार को बैंक में जाकर अपने बैंक खाते से उक्त आधार को एन०पी०सी०आई० से लिंक करा लें,ताकि उन्हें ससमय सब्सिडी प्राप्त हो जाए।गैस सिलेण्डर नकद मूल्य जमा कर प्राप्त किये जायेगें, जिसका भुगतान सम्बन्धित ऑयल कम्पनियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त एक सप्ताह के अन्दर उनके आधार लिंक बैंक खाते में अन्तरित कराया जायेगा।जनपद में कुल 265001 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थी हैं, जिनमें से 232120 लाभार्थियों के आधार उनके बैंक खाते से लिंक हैं, जबकि 32881 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के आधार उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है, जिनका आधार बँक खाते से लिंक कराया जाना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित नहीं हो पायेगी।समस्त उज्ज्वला लाभार्थियों से अनुरोध है कि उक्त योजना का शतप्रतिशत लाभ लेने हेतु अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराते हुए,उक्त 05 माहों तक निःशुल्क गैस रिफिलिंग की सुविधा का उपभोग करें।