डीआरएम ऑफिस के पास रह रहे परिवार की 13 साल की नाबालिक को दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, करणी सेना बनी आवाज़ 

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में डीआरएम ऑफिस के बाहर झुग्गी झोपड़ी में रह रही परिवार की 13 साल की बेटी को अपना हवस का शिकार बनाया गया है,आरोपी पिछले कई महीने से इस नाबालिक से रेप की घटना को अंजाम दे रहे थे। बेटी के पेट दर्द होने पर देर रात परिवार वाले जब उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने उस को 6 महीने का गर्भवती बता दिया जिसके बाद परिवार के होश उड़ गए, बेटी को गर्भवती होने की जानकरी पर पीड़ित परिवार ने करणी सेना संगठन से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की आवाज उठाई है। सोमवार की सुबह पीड़ित अपने परिवार व करणी सेना संगठन के पदाधिकारीयों के साथ थाना इज्जत नगर पहुंची और यहां पर लिखित में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इज्जतनगर पुलिस ने इस मामले में 376DA, 506 IPC, 5g(6) पास्को के तहत मुकदमे को दर्ज कर लिया है साथ ही इस मामले में पुलिस ने 35 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है फिलहाल आरोपी पीड़िता के पहचान का है।मध्य प्रदेश के चरकू बसेरा गांव के पोस्ट बिना गांव पटरी सिंगरौली के रहने वाला एक परिवार पिछले 40 सालों से बरेली में आकर जीवन यापन कर रहा है वह शहर की सड़कों पर झोपड़ी डालकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, डीआरएम ऑफिस के पास मे ही पीड़ित परिवार ने अपना डेरा डाल रखा है और यहीं पर वह भिक्षा मांग कर देर रात झोपड़ी में ही सो जाते हैं, इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और बेटी के साथ हुई घटना को लेकर काफी परेशान है उनका कहना है कि उनकी बेटी बिन शादी के ही मां बन गई है अब वह मध्य प्रदेश में अपना क्या मुंह दिखाएंगे।उधर इस मामले पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि योगी सरकार में आरोपी लगातार बेटियों को निशाना बना रहे हैं हाल ही में तमाम ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि सरकार नारी शक्ति-नारी बंदन जैसी तमाम योजनाएं चला रही है, इस बार एक गरीब की बेटी को हवस का शिकार बनाया है जिससे वह गर्भवती हो गई। राहुल ठाकुर ने उन की मदद करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार इस तरह की की घटनाएं हो रहीं हैं किसी सरकारी कर्मचारियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस की विवेचना में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले का पुलिस खुलासा करे।