पीलीभीत में जहानाबाद के खमरिया पुल में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत,सूचना पर पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

पीलीभीत में जहानाबाद के खमरिया पुल में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत,सूचना पर पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी की जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य कर रहे हैं एक मजदूर की करने के कारण दुखद मौत हो गई है।वहीं सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर नोगमा निवासी छोटेलाल पुत्र होरीलाल करते थे।मृतक छोटेलाल के भाई ने मीडिया को बताया तीन दिन पहले गांव के ही वीरपाल पुत्र हर प्रसाद के साथ अजय गंगवार पुत्र नारायण लाल गंगवार निवासी नई बस्ती पीलीभीत के यहां मजदूरी का कार्य करने आए थे।अजय गंगवार में मेरे भाई छोटेलाल से थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल में निर्मानाधीन मकान पर कार्य कर रहे थे कि कल मलिक अजय गंगवार की लापरवाही के चलते नल में करंट उतर आया और उसे करंट से मेरे भाई छोटेलाल की चिपक कर मौत हो गई है।मृतक छोटेलाल अपने पीछे एक पुत्र और अपनी पत्नी पुष्पा को छोड़ गया है।मृतक मजदूर छोटेलाल के परिजनों ने आरोपित अजय गंगवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।जहानाबाद थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है सूचना मिली थी की करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है,सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।