भुता पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बरेली। फरीदपुर तहसील क्षेत्र के थाना भुता पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन का इकरारनामा करने वाले व एहसास होने पर पीड़ित द्वारा एडवांस में दी गई रकम वापस मांगने पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस के मुताबिक थाना बारादरी के श्यामगंज निवासी अरविंद कुमार अग्रवाल ने थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला सेठो वाली गली निकट मढी मंदिर निवासी समित अग्रवाल पुत्र सतीश अग्रवाल , दूसरा थाना भुता इलाके के गांव डांडिया नवाजिश अली निवासी रामसनेही पुत्र बिहारीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी करके जमीन का एग्रीमेंट करने, ठगे जाने का एहसास होने पर आरोपियों से एग्रीमेंट के समय दिए गए रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार ,आरक्षी देवेंद्र सोलंकी शामिल रहे।