बुलडोजर राज में बुलडोजर से नजूल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

रायबरेली।जनपद में नगर पालिका में वार्ड नंबर 12 के सर्वोदयनगर में भू माफिया अवैध कब्जा करने की कोशिश की।बुदवार को सर्वोदय नगर में नजूल की जमीन पर भू माफिया बुलडोजर लेकर पहुंच गए और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे।इस अवसर पर मोहल्ला निवासियों ने पुरुष महिलाएं इकट्ठा होकर भू माफियाओं का विरोध करने लगे,तो कब्जा करने वालों ने हाथ में पत्थर उठाकर लोगों को डराने का प्रयास किया।जिसमें हाथापाई में मोहल्ले वासियों को चोटे भी आई।बताते चले कि सर्वोदय नगर में सर्वेश्वर मंदिर के पास आई.आर.एस.प्रशांत सिंह का मकान है।जिसके चारों तरफ नजूल की जमीन गाटा संख्या 126 है। इस जमीन पर उनके रिश्तेदारों ने लेखपाल से सांठ गांठ कर कब्जा करने का प्रयास किया।मौका देखते ही मोहल्ला वासी इकट्ठा होकर विरोध किया और तत्काल एसडीएम सदर को शिकायत की।एसडीएम सदर ने अपनी टीम भेज कर इस जमीन की पैमाइश करने की बात कही वहीं मामले की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर को दी गई।उन्होंने भी अपनी टीम भेज कर मामले का समझा है और कहा है कि जल्द ही इस जमीन पर की पैमाइश कराकर उसे अपने कब्जे में लेगी और अगर जमीन पर अवैध निर्माण हुआ तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।घटना के उपरांत लेखपाल दीपक साहू भी कई बार फोन करने के बाद मौके पर पहुंचे और मोहल्ले वासियों से पूछकर,जमीन के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गए l