फर्जी शपथ पत्र लगाकर विद्युत कनेक्शन लेने में दम्पति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

संकिसा।थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी हरीश सिंह पुत्र सालिगराम ने अपने चचेरे भतीजे सुरेश सिंह व उनकी पत्नी शारदा देवी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।दर्ज कराई गये मुकदमे के अनुसार पीड़ित हरीश सिंह मूल निवासी पखना हाल पता निवासी तिर्वा कोठी फतेहगढ़ ने आरोप लगाया है कि गांव पखना में गाटा संख्या 777 तथा1546 जो कि मेरे और मेरे चचेरे भतीजे सुरेश सिंह व उनकी पत्नी शारदा देवी के नाम संयुक्त रुप से दर्ज है। उपरोक्त दोनों पति पत्नी ने जमीन का बिना बटवारा कराये अपने नाम से एक नलकूप का विद्युत कनेक्शन अधिकारियों व कर्मचारियों से षड़यंत्र करके अपने नाम करा लिया। कनेक्शन जारी कराने के लिये सुरेश सिंह ने 28 जनवरी 2011 को मेरे नाम से एक फर्जी शपथ पत्र तैयार करके प्रार्थी की अनापत्ति दर्शायी गई। जिसमें न तो प्रार्थी के हस्ताक्षर हैं और न ही निशानी अँगूठा मेरी है। शपथ पत्र को अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय में प्रस्तुत कर उसका द्रुपयोग किया गया। प्रार्थी द्वारा उपरोक्त नलकूप के कनेक्शन को निरस्त करने हेतु एक नोटिस दिनांक 18 जनवरी 2023 को अधिशासी अभियंता फतेहगढ को प्रेषित किया गया पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की। जिससे स्पष्ट है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत तथा छल करके आपराधिक षड्यंत्र करके सुरेश सिंह को कनेक्शन प्रदान किया गया। उस अवैध कनेक्शन की आड़ में सुरेश सिंह व उनकी पत्नी शारदा देवी ने अवैध कब्जा किया गया। पीड़ित ने जब उपरोक्त अवैध कब्जे पर एतराज जताया तो दोनों लोंगो ने जान माल की धमकी दी। दिनाँक 12 फरवरी 2023 को जब अपने गांव पखना गया तो सुरेश सिंह व उनकी पत्नी शारदा देवी ने उन्हें घेर लिया और अपने असलहा धारी गुंडे बुलवा लिये तथा मेरे साथ मारपीट की। सुरेश सिंह ने मेरी छाती पर तमंचा लगाकर कहा कि मेरा बहुत विरोध करते हो आखिरी बार समझा रहा हूं। अगर नहीं सुधरे तो गांव में घुस नहीं पाओगे।अगर घुस गये तो जिंदा वापस नहीं जापाओगे। घटना की रिपोर्ट करने थाना मेरापुर गया पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। दिनाँक15 फरवरी 2023 को प्रकरण की रजिस्ट्री पुलिस अधीक्षक को की पर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब न्यायालय से मुकदमा लिखे जाने की गुहार लगाई।थाना प्रभारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच दरोगा अवधेश अवस्थी के सुपुर्द की गई है।