पीएसी जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्म हत्या,जांच में जुटी पुलिस

संकिसा ।नगर पंचायत संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में पीएसी जवान सचिन कुमार ने गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुकर जांच पड़ताल की।वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पंहुकर साक्ष्य जुटाए।पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।मेरापुर थाना पुलिस ने पीएसी जवान सचिन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के सम्बन्ध में एच दल 28 वी वाहिनी पीएसी इटावा में कार्यरत प्रभारी दालनायक गोविंद नारायण ने मेरापुर थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे दल में नियुक्त आरक्षी सचिन कुमार 27 वर्ष पुत्र स्व.निहाल सिंह निवासी ग्राम नगला धर्मा पोस्ट व थाना मुरसान जनपद हाथरस ने रविवार सुबह 6:25 बजे संतरी ड्यूटी के दौरान भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज संकिसा थाना मेरापुर फर्रुखाबाद में अपनी एस एल आर सर्विस हथियार से गले में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।प्रभारी दलनायक गोविन्द नारायण पुत्र वनवारीलाल जनपद औरैया थाना अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गढिया के रहने वाले हैं।मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने जांच पड़ता की और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों दी।सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार तथा मोहम्मदाबाद सीओ अरुण कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुकर जांच पड़ताल की तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पंहुकर साक्ष्य जुटाए।थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।जानकारी के अनुसार जवान सचिन कुमार विवाहित थे।उपरोक्त पीएसी दल संकिसा दो दिवसीय बुध्द महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आया था।घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की संकिसा में दो दिवसीय मेला कार्यक्रम था जिसमें इटावा पीएसी 28 वी वाहिनी कंपनी आई हुई थी पाएसी कांस्टेबल सचिन कुमार की कोत की सुरक्षा में ड्यूटी थी।ड्यूटी के दौरान जब सभी ने आवाज सुनी तो वहां पर आए प्रथम दृष्टता क्राइम सीन को देखकर मामला ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने सर्विस हथियार एस एलआर से आत्महत्या की है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकत्रित किए गए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।