घर के अंदर हुए विस्फोट में पांच वर्षीय बच्ची समेत परिवारीजन, गंभीर रूप से घायल

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावाँ चौकी अन्तर्गत राजा पुर सीवन गांव में गुरुवार की रात एक घर के अंदर भीषण विस्फोट होने से एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात एक वसीम पुत्र नज़र मोहम्मद के घर रात लगभग साढ़े आठ बजे जोर दार घमाका हो गया जिसमें घर की दीवारें तथा टीन शेड आदि उखड़ गए, और घर मालिक वसीम पुत्र नज़र मोहम्मद, उम्र लगभग 30 वर्ष, पत्नी महजबीन उम्र लगभग अट्ठाइस वर्ष, उसकी लगभग 55 वर्षीय मां जरीबा व उसकी पांच वर्षीय बच्ची आलिया गंभीर रूप से घायल हो गई, घायलों को आनन फानन में सी एच सी शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर, जिला अस्पताल में पांच वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। कुछ ग्रामीणों के अनुसार घटना का कारण अवैध रूप से गोला बारूद व पटाखा निर्माण कहा जा रहा है वहीं इस मामले में सी ओ महराज गंज इन्द्र पाल सिंह का कहना है- कि "घटना सिलेंडर ब्लॉस्ट के कारण हुई है और अवैध पटाखा निर्माण इत्यादि सम्बंधी खबरें भ्रामक हैं।"