शिकायत पर पीलीभीत औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने 3 मेडिक्लों पर चलाया छापामार अभियान,परेवा वैश्य में बंद मेडिकल स्वामी को नोटिस जारी।

शिकायत पर पीलीभीत औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने 3 मेडिक्लों पर चलाया छापामार अभियान,परेवा वैश्य में बंद मेडिकल स्वामी को नोटिस जारी,

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैशय के द्वारा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत अन्तर्गत ग्राम परेवा वैशय स्थित तीन अलग अलग दवा प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही की गयी।जिनमें खुर्शीद मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेखों,दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी।दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाये जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी को सुधार हेतु चेतावनी दी गयी है।एवम प्रतिष्ठान से दो संदिग्ध प्रसाधन सामग्रियो के नमूने प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित किए गए व निरीक्षण प्रपत्र आदि को सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए हैं।एक अन्य दवा प्रतिष्ठान अल सकलैनी मेडिकल स्टोर पर शिकायत के क्रम मे औचक कार्यवाही की गई व शिकायतकर्ता को फोन से संपर्क कर प्रतिष्ठान पर बुलाया गया मौके पर नियमानुसार शिकायत के संबन्ध मे गहनता से जांच की गयी व आख्या बना कर सहायक आयुक्त बरेली मंडल बरेली को प्रेषित की गई,जाँच के दौरान दवा भंडारण आदि का निरीक्षण कर प्राप्त अनियमितताओं के द्रष्टिगत नियमानुसार दिशा निर्देश दिये गए व जांच आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही नोटिस के माध्यम से सुनिश्चत की जाएगी।कार्यवाही के दौरान अशरफी मेडिकल व हेल्थ केयर पर पहुँचने पर प्रतिष्ठान बंद पाया गया जिनको कारण बताओ नोटिस के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।