बुराई पर अच्छाई की जीत, धूं-धूं कर जला अहंकार रूपी रावण का पुतला।

राजगढ़/सन्डावता-एक बार फिर असत्य पर सत्य की जीत हुई। सन्डावता नगर में विजयदशमी के पावन त्यौहार पर चल समारोह निकाला गया। जिसमें भगवान राम लक्षमन एवं हनुमान की सुन्दर झांकी सजा गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये बाजार चौक, बस स्टैंड से सारंगपुर चौराहा पहुँचे, वही सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम भाइयों द्वारा चल समारोह पर पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान चल समारोह में अखाड़े के उस्तादों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए।आकर्षक आतिशबाजी के साथ बुराई के प्रतीक लंकापति दशानन रावण का पुतला दहन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के धनुष से निकला अग्नि बाण जैसे ही असत्य व अधर्म के प्रतीक रावण की नाभि पर लगा वैसे ही धुं धुं कर जल उठा।अहंकार रूपी रावण का दहन होते ही लोगों ने एक-दूसरे को विजय पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर सहित आसपास क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष दशहरे मैदान पर उपस्थित रहे तथा रावण दहन के दौरान हुई आकर्षक आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया इस दौरान चौकी प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ ने यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाने में सराहनीय योगदान दिया