हज़रत शाह बाबा के कुल शरीफ में दरगाह पर बदी मनात वह मुरादों की आरज़ीईया

बरेली कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अल्हे के उर्स की शुरुआत मजार ए मुबारक पर सन्दल पेश कर ग़ुस्ल शरीर से हुई,दिन भर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का हुजूम लगा रहा।इसी कड़ी में सरकार शाहदाना वली के पीरो मुर्शिद अमरोहा से हज़रात मखदूम शाहा बदरे चिश्त के नायाब सज्जादनशीन,उवेज़ रिज़वी अमरहोइ मुश्ताक कादरी,मोइन उदीन साबरी,दाऊद रिज़वी,सूफी निसार सिदिकी ने दरगाह पर चादर व गुल पोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन सलामती की दुआ की दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा बब्बू मिया नूरी ने दस्तारबन्दी कर उर्स की मुबारक बाद दी सभी फूल मालाओं से इस्तकबाल किया,बाद नमाज़े जोहर फनकार निजाम साबरी ने रंग शरीफ की महफिल सजाई बाद नमाजे असर शहजादे तहसीन ए मिल्लत हजरत सूफी रिजवान रजा खान ने हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की फतह पड़ी सकलैन मिया के लिए मफरत की दुआ की हिंदुस्तान में भाईचारा कौमी एकता सलामती कामयाबी खुशहाली बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार के लिए खुसूसी दुआ की सलातो सलाम का नज़राना सलीम रजा कादरी ने मजार ए मुबारक पर पेश किया।,शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक अब्दुल वाजिद खा नूरी,सदर यूसुफ इब्राहिम,सचिन वसी अहमद वारसी शीरोज सैफ क़ुरैशी,ने दरगाह शराफत मिया के गद्दी नशीन हुज़ूर सकलैन मियां हुजूर के इन्तेकाल पर अफसोस जताया दुआ की अल्लाह सकलैन मियां हुजूर को जन्नत में आल्हा से आल्हा मकाम आता फरमाए घर वालों को मुरीदों को सबरे जमील आता फरमाए अमीन सदर यूसुफ इब्राहीम ने हाजिरी ने महफिल को कुल शरीफ का तबर्रुक तकस्कीम किया,बाद नमाजे मगरिब चन्दा मिया ने अपने साथियो के सात मिलादे पाक की मेफिल सजाई,रात 10,बजे दूर दराज़ से आये फनकार ज़फर नियाज़ी लखनऊ,अरशद निशात मेरठ,साहिल मुस्तफा रामपुर,निज़ाम साबरी कलियर ,फैज़ान जीशान बरेली ने,अपने,अपने अंदाज में बुज़ुर्गने दिन कि शान में कलाम पेश करते हुए कहा हमें नाज है बस तुम पर किसी और पर नाज नहीं तेरे जैसा जमाने में कोई बंदा नवाज नहीं कलाम पर लोगो की खूब वह वही लूटी प्रोग्राम देर रात तक चला।उर्स की व्यवस्था देखने वालों मे,अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी,ज़र्दब साबरी,जफर अली,गफूर पहलवान,जावेद खा,शान साबरी ,गुल्लन खा, सय्यद अकरम दाना, दाना गुफरान खा,वसी खा,परवेज़ खा,हनीफ खां,शानू घोसी,आसिफ सकलैनी,मुन्शी उर्फ चीन,रज़वी पेंटर,सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।