पाली पुलिस की बडी कार्यवाही आधे दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी की वारदातो का पर्दाफाश मुलजिम गिरफतार

पाली सिटी

पाली पुलिस की बडी कार्यवाही आधे दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी की वारदातो का पर्दाफाश मुलजिम गिरफतार

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

एंकर

पाली सिटी गगनदीप सिंगला आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली एंव हर्ष रतनु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के आदेशानुसार जिले में बढती हुई नकबजनी व चोरी की वारदातो के मध्यनजर अपराधो की रोकथाम हेतू भुपेन्द्रसिंह शेखावत आरपीएस वृताधिकारी महोदय सुमेरपुर के निर्देशन में बलदेवराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय जाब्ता द्वारा जिले में बढ़ रही चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाते हुये पुलिस थाना नाना का आले दर्जे का नकबजन व एच. एस. व उसके सहायको को दिनांक 20.10.2023 को पुलिस थाना नाना द्वारा प्रकरण 184 / 23 धारा 143,452, 327,336,427 भादस पुलिस थाना नाना में दर्ज प्रकरण में गिरफतार कर मुलजिमानों से पुछताछ की गई तो मुलजिमानो द्वारा जिला हाजा व पड़ोसी जिलो के विभिन्न थानो में चोरी व नकबजनी की आधे दर्जन से अधिक नकबजनी व चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। जो निम्न है।

01 पुलिस थाना साण्डेराव में सिन्दरू गाँव में मकान के अन्दर चोरी करना

02 पुलिस थाना सुमेरपुर में पालडी जोड गॉव के मंदिर में चोरी करना । 03 पुलिस थाना सुमेरपुर में पालडी जोड गॉव मे से दो मोटर साईकिल चोरी करना

04 पुलिस थाना सादड़ी रणकपुर जैन मंदिर के पास से एक मोटर साईकिल चोरी करना

05 पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर में से मोटर साईकिल चोरी करना ।

106 पुलिस थाना समदडी जिला बालोतरा में माताजी मंदिर व जैन मंदिर में चोरी करना 07 पुलिस थाना समदडी जिला बालोतरा में तीन अलग अलग मकानो में नकबजनी करना ।