सीआरपीएफ महिला बाइकर्स शिलॉंग से बरेली पहुची

बरेली । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के लिये शिलाँग से चलकर सीआरपीएफ की 50 महिला बाइकर आज बरेली पहुँची। बरेली पहुँचने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया।सीआरपीएफ की यह महिला बाइकर टीम 5 अक्टूबर शिलाँग से चलकर बरेली आयी है जिससे देश की कुल तीन महिला बाइकर टीम निकली हुई है। एक टीम में 25 बाइकर है जो अलग अलग जगहों पर पहुँचकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।

सीआरपीएफ के टीम लीडर अमित जोशी ने बताया देश की कुल तीन महिला बाइकर टीम महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिये निकली हुई है जो 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर स्टेचू ऑफ पटेल पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समापन होगी।वही महापौर उमेश गौतम ने बताया बेटियों को सशक्त बनाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है अब बेटियां सशक्त हो रही है यह सीआरपीएफ की महिला टीम का संदेश सभी को मिलेगा। टीम में टीम लीडर बी जोत्सव , बाइकर कविता, ऋतु, नेहा, नीतू वंदना, पिंकी , सुप्रिया, शर्मिला, मिली, पुनामी, सुनवाई, मनोरमा, मोना सहित कई सीआरपीएफ की महिलाएं साथ मे है।