अंचल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

अमित श्रीवास्तव

बछरावां रायबरेली। एकल अभियान के अन्तर्गत भारत लोक शिक्षा परिषद्, अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा अंचल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम बछरावां में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमे बछरावां, शिवगढ़, महराजगंज, राही, लालगंज, तथा गुरुबख्शगंज अंचलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जिन जिन खेलों को शामिल किया गया उनमें 100 मीटर, 200 मीटर, तथा 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा कुश्ती, रही जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया। 100 मीटर दौड़ में रितेश तथा बालिका वर्ग में शिवानी ने, 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सचिन तथा बालिका वर्ग में निधी तथा 400 मीटर की दौड़ में शशांक शर्मा व बालिका वर्ग में शिवानी ने बाजी मारी, कबड्डी प्रतियोगिता में बछरावां की बालिकाओं व शिवगढ़ के बालकों की टीम ने सफलता प्राप्त की। लम्बी कूद में बालक वर्ग के अजीत ने जीत हासिल की तथा बालिका वर्ग में शिवानी ने लम्बी कूद के साथ साथ ऊंची कूद में भी बाजी मारी वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में शानू ने बाजी अपने नाम की। संच प्रमुख के रूप में वीर बहादुर सिंह गुरुबक्स गंज, अजय कुमार लाल गंज, संजय अवस्थी राही, पूनम चंद्र शाहू बछरावां, गजेंद्र तिवारी महराजगंज, विकास लोधी अमावां, लवलेश शुक्ल शिवगढ़ से उपस्थित रहे। रेफरी के रूप में उपस्थित शिवगढ़ से कोच रमेश कुमार, एथलेटिक्स राघवेन्द्र प्रताप, लाल बाबू, तथा लखीमपुर से आए विकास कुमार व गोविंद कुमार ने हर बार निष्पक्ष रूप से निर्णय दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष राम जी, जिला समरसता प्रमुख सतीश सिंह, बछरावां कोतवाली प्रभारी बृजेश राय, लखनऊ भाग प्रशिक्षण प्रमुख पंकज, राज नारायण व शिप्रा गुप्ता उपस्थित रहीं, तथा जिला एकल अभियान प्रमुख रायबरेली अनिल कुमार, जिला कार्यालय प्रमुख अमित कुमार, जिला ग्राम स्वरोजगार योजना प्रमुख शैलेश कुमार, जिला प्रशिक्षण प्रमुख श्रेयांश कुमार, जिला युवा समिति प्रमुख एकल अभियान प्रमोद कुमार, खंड कार्यवाह बछरावां नीरज, विधान सभा विस्तारक रोहित कुमार संच समिति सचिव शिवगढ़ हरि बहादुर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने बिजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।