प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी मौत

बरेली थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मलपुर निवासी छेदालाल का पुत्र 18 बर्षीय अजय ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।मृतक के चाचा भगवान दास ने बताया अजय कुमार थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मलपुर का मूल निवासी है। पूरा परिवार कई सालों से रुद्रपुर में रहकर मजदूरी करते है । रुद्रपुर में अजय कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया उसके बाद अजय कुमार दोनो बात करते थे । रुद्रपुर से अजय कुमार अपने भाई गौतम के साथ गांव मलपुर आया था इस दौरान फोन से लड़की से कुछ कहा सुनी हो गई जिस कारण गुस्से में आकर अजय कुमार ने फांसी लगा ली उस समय उसका भाई गौतम बाहर खेल रहा था जब गौतम घर के अंदर गया उसने देखा अजय फांसी पर लटका हुआ था उसने चीखना शुरू कर दिया गांव के लोग इकट्ठे हो गए । परिवार वालों सूचना दी परिवार वाले गांव मालपुर पहुंचे थाना भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।