अफीम के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली झारखंड से स्मैक लाकर चंडीगढ़-पटियाला समेत अन्य शहरों में सप्लाई करने वाली महिला समेत तीन तस्करों को दो किलो अफीम के साथ नारकोटिक्स (एएनटीएफ) और बिशारतगंज पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धनेती मजरा गुर्जरपुर निवासी जगत सिंह, बेचेलाल और ममता उर्फ कुसुम के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।टीम ने बिशारतगंज तिराहे से शुक्रवार को तीनों को पकड़ा। टीम ने उनके कब्जे से दो किलो अफीम, नकदी और दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई है। पूछताछ में तस्कर जगत सिंह ने बताया कि साथी बेचेलाल ने उसकी मुलाकात झारखंड के स्मैक तस्करों से कराई थी।उन लोगों से वह उसका साथी और पत्नी ममता स्मैक खरीदते थे। महिला साड़ी में छुपाकर अफीम लेकर आती थी। जिसे चंडीगढ़-पटियाला समेत अन्य शहरों में बेचने जाते थे। बाद में मुनाफा आपस में बांट लेते थे।