सहारा सामाजिक संस्था ने विजिलेंस द्वारा की जा रही बिजली चेकिंग का किया विरोध

बरेली बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली चेकिंग कर निर्बल वर्ग जनता का उत्पीड़न करने की शिकायत जिला अधिकारी से करते हुए सहारा सामाजिक संस्था के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने कहा सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है मांग की है कि विजिलेंस द्वारा मनमाने तरीके से छापेमारी की जा रही है जिससे निर्बल वर्ग गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है। यह की छापेमारी का कोई निश्चित समय मुकर्रर नही है। अत्यंत निर्धन तबके के गरीब लोगों का पुराना बिल माफ किया जाये एवं बिजली यूनिट को श्रेणी के आधार पर विभक्त गरीब लोगों की हैसियत अनुसार बिल प्रदान किया जाए, कम भुगतान के शेष बकाया पर त्वरित बिजली कनेक्शन नही काटा जाए , बिजली कनेक्शन होते हुये भी विजिलेंस द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी के लिखे गए गलत मुकदमे समाप्त किये जायें विजिलेंस द्वारा छापेमारी से पहले नोटिस देने की प्रक्रिया को अपनाया जाये।बिजली चेकिंग अभियान की निर्धारित समय सीमा निश्चित करें। बिजली चेकिंग के दौरन घर के अन्दर अचानक पुरुष बिजली कर्मियों के प्रवेश को मर्यादित किया जाए इस से घर में मौजूद महिलाओं बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना जागृत होती है और वह सहम जाती हैं।