पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में पड़ा मिला लापता युवक का शव,क्षेत्र में मचा हड़कंप।

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में पड़ा मिला लापता युवक का शव,क्षेत्र में मचा हड़कंप।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत के थाना क्षेत्र न्यूरिया के गिद्धौर में रहने वाले मनोज कुमार शनिवार से लापता था,परिवार वालों के द्वारा युवक की तलाश करने पर कोई खबर नहीं मिली। जिसके कारण दो दिन पहले थाने में लापता का होने की सूचना दी गई।पुलिस के द्वारा गुमशुदा युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई।वहीं मंगलवार की सुबह गिद्धौर और गुलरिया के बीच में किसान अपने खेत में काम करने के लिए गया तो उसने देखा खेत में एक शव पड़ा हुआ है,उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शव की पहचान लापता मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 25 साल निवासी गिद्धौर के रूप में की गई।थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा।पुलिस के द्वारा करवाई जारी है।