घर में घुसकर टकोरे से हमला करने में पूर्व प्रधान व उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी रामवरन पुत्र स्व. विशेश्वर दयाल ने गांव के ही पूर्व प्रधान हरीमोहन दीक्षित पुत्र सोनेलाल व पूर्व प्रधान के भाई शिवमोहन उर्फ विनोद कुमार,तथा इनके पुत्र अभिषेक,अनुभव उर्फ अन्जने,अनुरुद्ध और भाई शिवमोहन की पत्नी ममता,पूर्व प्रधान की पत्नी स्नेहलता व पुत्री अर्पणा के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,452 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 7 अक्टूबर की रात 8 बजे रामवरन अपने स्वजनों के साथ अपने घर के अन्दर बैठे थे कि तभी उपरोक्त आरोपित पूर्व प्रधान अपने स्वजनों के साथ गाली गलौज करते हुए मेरे घर के अन्दर घुस आए।और मेरे व मेरे भाई संजीव कुमार आदि के साथ मारपीट करने लगे उपरोक्त आरोपित पूर्व प्रधान आदि योजनाबद्ध तरीके से अपने-अपने हाथों में धारदार हथियार टकोरा,चाकू,हसिया, तथा लाठी डण्डा लेकर आए थे।आरोपित अनुरुद्ध ने मेरे भाई संजीव कुमार के ऊपर टकोरे से हमला किया तथा अन्य सभी आरोपित भी मारपीट करने लगे।जिससे संजीव कुमार के सिर व शरीर में काफी चोटें आगईं।शिवमोहन ने संजीव के घुटने के नीचे लाठी मार दी जिससे घुटना फैक्चर हो गया।रामवरन व भाई राजीव भतीजे अनूप कुमार ने संजीव को बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी आरोपितों ने इन लोगों के साथ भी मारपीट कर दी जिससे इनके भी चोटें आ गईं।सभी आरोपितों ने घर के अन्दर संजीव कुमार को पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया और टकोरा आदि धारदार हथियारों से संजीव कुमार के ऊपर कई बार किए जिससे संजीव कुमार वेहोश हो गए।फिर भी आरोपित संजीव को मारते रहे संजीव को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर जान से मारने की धमकी दे कर आरोपित मौके से भाग गए।थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी के सुपुर्द की गई है।