10 लाख से अधिक गायत्री मन्त्रों को लिखने वाले मोहिनी बाबा की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा करणी सेना ने खोला मोर्चा

बदायूं थाना अलापुर के अंतर्गत ग्राम मुकुंद खेड़ा तपो भूमि के महंत मोनी बाबा पुष्प भारती पुत्र मुकंद भारती तहसील दातागंज जिला बदायूं के रहने वाले हैं ये वह मौनी बाबा हैं जो सुबह सूर्य उदय होने से सूर्यास्त तक बोलते नहीं है काग़ज़ पर लिखकर उन्होंने बताया कि मेरी वेद माता ने मुझ पर एक लीला दर्शाई और कहा कि बेटा तुम मौन हो जाओ, 1/1/1992 से मैं मौन हूं एक गंगा घाट पर मेरा कैंप लगता था और मैं वहीं से मौन हो गया मुझे मौन हुए 32 वर्ष बीत चुके हैं उन्होंने बताया कि मैं 1988 में यहां आया था और पढ़ते -पढ़ते मैंने सन्यास ले लिया सन 1988 से मैं लेखनी में मग्न हो गया और अब तक 10 लाख मंत्र गायत्री मंत्र लिख चुका हूं जिसमें राम मंत्र, भोलेनाथ के मंत्र, गणपति बप्पा के मंत्र, हनुमंत बाबा के मंत्र भी शामिल हैं उन्होंने बताया कि इन मन्त्रों की गिनती हमने नहीं की है लेकिन जो मेरे द्वारा लिखे गए मन्त्रों की गिनती कर देगा उसी दिन मैं उस व्यक्ति को अपना गुरु मान लूंगा।इस किले पर एक मंदिर है जहां बाबा द्वारा 14 वर्ष से लगातार 2 अखंड ज्योत जल रही है जिसमें एक देसी घी व एक तेल की है ऐसे सिद्ध पुरुष बाबा के साथ योगीराज में घोर अन्याय हो रहा है ऐसा अन्याय जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।बाबा ने बताया कि मैंने अपनी शाह जानपुर की पैतृक भूमि को बेचकर साड़ी ग्राम पंचायत के रकवा के अंतर्गत 6 बीघा जमीन खरीदी थी इस जमीन में मैं गरीब बच्चों के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलना चाहता था जिसकी मैंने बाउंड्री करा दी थी लेकिन कुछ दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया जिसमें मेरी एक टांग टूट गई थी इसी बीच करीमपुर के कुछ गुडो ब भू माफियाओं ने उक्त जमीन पर अपना कब्जा कर झोपड़ी व एक कोठरी बनाकर कब्जा कर लिया है जिसमें ओम सिंह, रामवीर, हरीश, हंसराम, यह सब करीमपुर निवासी हैं बाबा का कहना है कि इनमें से एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई को जान से मार दिया और साधु का भेष धारण करके रह रहा है बाबा का आरोप है कि जिस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा था उस जगह पर रेता, बजरी, सरिया, सीमेंट, ईंट, अधिक मात्रा में पड़ा हुआ था। ग्राम अभीगांव थाना उसावा का रहने वाला राम मोहन सिंह पुत्र गंगा सिंह अपने नाजायज असले एक नाली बंदूक के दम पर सारा माल उठा कर ले गया इस बात का पता जब बाबा को चला तब बाबा ने आलापुर थाना प्रभारी को सूचना दी लेकिन अलापुर पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की बाबा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बाबा के द्वारा बताया गया कि यह सारे अपराधी भू माफ़िया व बदमाश किस्म के हैं इनके खिलाफ कई अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं बाबा ने बताया कि मुझे अपनी जान और माल का खतरा है वही करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शासन व प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए उन्होंने यह भी बताया है कि हाल ही में जनपद देवरिया में भूमि विवाद को लेकर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी लेकिन बदायूं का शासन व प्रशासन सोया हुआ है अभी नींद से जगा नहीं है मैं शासन व प्रशासन से कहना चाहता हूं कि जांच कर बाबा को उनकी संपत्ति वापस दिलाई जाए अन्यथा करणी सेना उग्र आंदोलन कर बाबा को न्याय दिलाएगी।