लाल कपड़ा कोठी पर टृक ने कार में मारी पीछे से टक्कर*

*लाल कपड़ा कोठी पर टृक ने कार में मारी पीछे से टक्कर*
*सीतापुर-(अनूप मिश्र के साथ राजेन्द्र सिंह)*अभी समय लगभग सवा दस बजे ट्रक नम्बर यूपी ३४/१२०२ के व्दारा लाल कपड़ा कोठी हसन अली चौराहे पर लाल रंग की कार जिसका नम्बर यूपी ३२एच वाई ९४०४ है को पीछे से टक्कर मार दी कार मालिक का नाम सलीम हैदर है और कार का रजिस्ट्रेशन दिनांक १९नवम्बर २००४का है,मौके पर जेल चौकी प्रभारी और कान्स्टेबल दिनेश यादव व्दारा टृक ड्राईवर से मालिक का नाम पूछने लगे उसने अनिल कुमार नाम बताया गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिनांक २९मई२००८का होना पेपरों में पाया गया , राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों व्दारा टक को और ड्राईवर को पकड़ लिया और जेल पुलिस चौकी प्रभारी के सुपुर्द कर दिया है जेल पुलिस चौकी प्रभारी और कान्स्टेबल दिनेश यादव दोनों पक्षों का समझौता कराने में लग गये। लाल कपड़ा कोठी हसन अली चौराहे पर हुए एक्सीडेंट से जेल पुलिस चौकी प्रभारी और कान्स्टेबल दिनेश यादव की अच्छी खासी आमदनी हो गयी और ट्रक को बगैर लिखा-पढ़ी के छोड़ने के ऐवज में धन की प्राप्ति हो गयी उपरोक्त पुलिस कर्मियों को जो कि जांच और कार्यवाही योग्य है।
गत् माह जेल पुलिस चौकी के निकट फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गई थी जिसको क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ा और जेल पुलिस चौकी प्रभारी अश्मित भारती के हवाले कर दिया ट्रक राधेश्याम नामक व्यक्ति की बताई गयी थी, ड्राईवर को थाना कोतवाली नगर सीतापुर ले गये थे जहां पर लेन-देन कर गाड़ी ट्रक को रात्रि में ही क्रेन की मदद से सीधा कर हटवा दिया था।