साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बनकर व्यापारी से 2.30 लाख रुपये ठगी

बरेली बारादरी थाना क्षेत्र के रिटायर्ड सैन्य अफसर से अफसर बनकर आईपीएस 2.30 लाख रुपये ठगी के बाद हनी ट्रैप गैंग ने अब कोतवाली थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी को शिकार बनाया है व्यापारी से ठगी क्राइम ब्रांच बनकर अश्लील इंस्पेक्टर वीडियो डिलीट कराने औरमामला रफा-दफा करने के नाम पर की गई मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है कोतवाली के बिहारीपुर मेमरान निवासी व्यापारी की कोतवाली क्षेत्र में ही किराना की दुकान है। उनका कहना है कि हाल ही में उनके फेसबुक पर एक लड़की की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।इसके कुछ देर के बाद मैसेंजर पर मैसेज आया। उनको इसका जबाव नहीं दिया। कुछ देर बाद मैसेंजर पर एक वीडियो कॉल आई वीडियो कॉल एक्सेप्ट की तो दूसरी ओर नग्न अवस्था में एक महिला अश्लील हरकतें कर रही थी इस पर उन्होंने कॉल कट कर दी। इसके कुछ देर बाद उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया मैसेज में अश्लील वीडियो यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लिए गए। व्यापारी के अनुसार इसके बाद उनके पर अज्ञात नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है। वीडियो डिलीट कराने के लिए उसने प्रक्रिया भी बताई। उसने एक नंबर देकर 21500 रुपये उस नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा। बार-बार रुपये मांगे जाने पर व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ।एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।