अंजुमनों का रास्ता रोकने के आरोप में 40 पर मुकदमा दर्ज

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र स्थित मीरा की पैठ में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमनों का रास्ता रोकने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये माहौल आरोपियों की पहचान की जा रही है।बुधवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन हुआ था। जगतपुर क्षेत्र की कुछ अंजुमनें जगतपुर चौराहे से मीरा की पैठ होते हुए सैलानी की ओर जाती हैं। उप निरीक्षक दुष्यंत कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अंजुमनें अपने परंपरागत रास्ते से गुजर रही थीं। रास्ते में रवि की चक्की के पास दूसरे पक्ष के यज्ञदत्त मिश्रा, प्रदीपकु मार शर्मा उर्फ काके समेत 30-40 अज्ञात लोगों ने अंजुमनों का रास्ता रोक दिया था।इससे दो पक्षों में टकराव के हालात पैदा हो गए थे। अंजुमनों को कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित रास्ते से निकाला गया था।नई परंपरा बताकर रोका था रास्ता सड़क पर बैठ गई थीं महिलाएं जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमनों के रास्ते को नई परंपरा बताते हुए रोका गया था। काफी समझाने के बाद भी अंजुमनों को नहीं निकलने दिया गया तो अधिकारियों ने सख्ती की। इस पर काफी महिलाएं रास्ता रोककर सड़क पर बैठ गई थीं। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई थी। मौके पर पीएसी और आरएएफ को भी बुलाना पड़ा था।बाद में पुलिस ने लाठियां फटकार कर अंजुमनों को वहां से निकलवाया था।