दिन हो या रात.. हाफिजगंज में हर वक्त जलती रहती हैं स्ट्रीट लाइटें

बरेली हाफिजगज बिजली बचाने के लिए तमाम अभियान चलाकर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने वाले पावर कारपोरेशन को ही इसे बचाने की चिंता नहीं है। हाफिजगंज इलाके के कई गांवों में स्थिति यह है कि यहां दिन में भी रही है। हाईमास्ट लाइटें जलती रहती हैं। इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।इलाके के गांव हाफिजगंज समेत क्षेत्र के कई गांवों में हाईमास्ट लाइटें तो लगा दी गई हैं, लेकिन इन बंद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो, इलाके के कई गांवों में यही हालात करने का काई इंतजाम नहीं किया गया है। इस वजह से दिन में भी ये लाइटें जलती रहती हैं, इससे बड़े पैमाने पर बिजली की बर्बादी हो। डीएम को एक्स पर शिकायत एडवोकेट यूनिस अल्वी ने की है एक व्यक्ति ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया तो उस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देकर अपना गुस्सा पावर कारपोरेशन के खिलाफ जाहिर करते रहे।