सोनाडीह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सूर्यभान भारती सोनाडीह ग्राम सभा के अंदर सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।

मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में ?स्वच्छता ही सेवा? अभियान चला रही है। इसके तहत आज सोनाडीह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सूर्यभान भारती सोनाडीह ग्राम सभा के अंदर सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। देश भर में आज करोड़ों लोग स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

स्वच्छता ही सेवा है कचरा मुक्त भारत,कचरा मुक्त गांव,पखवाड़े का शुभारंभ उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के सोनाडीह ग्राम पंचायत में दिनांक 01अक्टूबर 2023 दिन रविवार को ग्राम पंचायत सोनाडीह पंचायत भवन पर सोनाडीह ग्राम प्रधान के ग्राम प्रधान सूर्यभान भारती के नेतृत्व में सोनाडीह सेक्रेटरी विनोद कुमार गुप्ता के मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत की तमाम संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। सभी को शपथ दिलाई गई सेकेट्री के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी के बारे में जागरूक किया गया व स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया गया।

इस मौके पर मौजूद रहे जितेंद्र सिंह यादव सफाईकर्मी,रामविलास,अंतिमा पंचायत सहायक,दिवाकर कुमार प्रधान प्रतिनिधि,शारदानंद यादव सफाई कर्मी,गौरी शंकर,रविदास शर्मा,प्रेम जोती,गुड्डी,बिंदु देवी,कुंती देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।

कलम का सिपाही पत्रकार मो सूफियान