रूटीन इंजेक्शन लगते ही आधा दर्जन महिलाओं की हालत बिगड़ी

रायबरेली।जनपद के महिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उस समय बन गया जब गर्भवती महिलाओं को लगने वाले रूटीन इंजेक्शन लगने के बाद गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ गई।गौरतलब हो कि गर्भवती महिलाओं को महिला डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया।लेकिन करीब आधा दर्जन महिलाएं को रूटीन इंजेक्शन लगते ही हालत बिगड़ गई।गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के हाथ पांव भी फूल गए।आनन फानन में सभी महिलाओं को भर्ती कर डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।मामले में जब जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को इंजेक्शन लगते ही बीमार होने की जानकारी मिली है और एसीएमओ को जांच सौंपी गई है।जांच में जो तत्व निकल कर आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।वहीं मामले में महिला चिकित्सालय की सीएमएस रेणु चौधरी ने बताया की गर्भवती महिलाओं को रूटीन इंजेक्शन लगे,बाहर से कोई इंजेक्शन नही मंगाया गया,लेकिन गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी है,उसके लिए पूरी टीम लगी हुई है,गर्भवती महिलाओं की हालत में काफी सुधार है।चिंता करने वाली कोई बात नही है।