आदमखोर बाघ ने एक और किसान को बनाया अपना निवाला, परिवार में मचा कोहराम।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना जपती समेत आसपास के सभी गांवों में इस समय बाघ का आतंक दिखाई दे रहा है। पिछले 3 महीने में इस क्षेत्र में बाघ द्वारा कई लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। मंगलवार को भी एक और किसान आदमखोर बाघ की बलि चढ़ गया। माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी तोताराम (45) पुत्र मैकूलाल गांव के ही श्रीकृष्ण और राम बहादुर के साथ पुरैना दीपनगर गांव में खेत से घास काटने मंगलवार सुबह गए थे। वह खेत पर काम कर रहे थे। आसपास के अन्य खेतों पर भी ग्रामीण थे।यहां से जंगल की दूरी करीब एक किमी है। अचानक बाघ निकला और तोताराम पर हमला कर दिया। यह देख अन्य श्रमिकों ने भागकर खुद को बचाया। बाघ तोताराम को खींचकर जंगल के भीतर ले गया।

हमले का पता लगते ही काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद भीड़ तोताराम को तलाशते हुए खेतों से होती हुई जंगल के भीतर घुस गई। बताते हैं कि वहां बाघ तोताराम के शव के पास बैठा निवाला बना रहा था। भीड़ के शोर पर वह वहां से भाग गया और ग्रामीण जंगल से अधखाया शव बाहर ले आए। इसके बाद मुआवजे और सुरक्षा की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसे सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने आश्वासन देकर शांत कराया। डीएफओ ने बताया कि हमले की सूचना मिलने पर टीम के साथ आए थे। शव का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। मुआवजे को लेकर आश्वासन मृतक के परिवार को दिया गया है।