शिवालयों में भक्तों की लगी कतार, गंगाजल से किया अभिषेक

पीलीभीत। सावन के पहले सोमवार पर पीलीभीत में शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक के शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजे। भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी। कांवड़ियों ने गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया। शहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में सुबह छह बजे से ही भक्तों की भीड़ जमा होने लगी थी। मंदिर गेट तक लाइन लग गई। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बदायूं के कछला घाट से गंगा जल लेकर आए कांवड़ियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। शहर के दूधियानाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। बीसलपुर के मठियानाथ, गुलेश्वर नाथ, पूरनपुर क्षेत्र के इकोहत्तरनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।