धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी

बरेली हाफिजगंज प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नन्हे प्रधान के व्हाट्सएप नंबर से एक ग्रुप में विवादित पोस्ट डाली गई है इसमें बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी गई है हिंदू संगठनों को आतंकी बताया गया है सोमवार को पोस्ट वायरल हुई तो हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। इस पर नन्हे प्रधान ने वीडियो जारी कर कहा है कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट किसी ने हैक करके यह पोस्ट की है। एक व्हाट्सएप ग्रुप में की गई पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री को बरेली आने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ सरकार, पुलिस प्रशासन को लेकर भी अपशब्द लिखे गए रात 10 बजे यह मेसेज पोस्ट किया गया। कुछ लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया। विवादित पोस्ट वायरल हुई तो हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।अब नन्हे प्रधान ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। बताया कि इससे के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है। स्थानीय थाने में भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले युवक ने दी थी धमकी कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के ही खाता गांव निवासी अनस अंसारी ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी।मामले में रिठौरा चौकी प्रभारी नवीन कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था कि अगर कभी मौका मिला तो हम भी बरेली जाएंगे, उनकी ठठरी बांधेंगे।