नदी में नहाने गया 14 वर्षीय छात्र कुंड में डूबा 8 घंटे बाद भी पुलिस नही कर सकी रेस्क्यू।

नवाबगंज(बरेली) कोतवाली नवाबगंज के मोहल्ला बगिया निवासी कपड़ा व्यापारी मो अली का 14 वर्षीय पुत्र मो जीशान अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नदी के तेज बहाव के कारण गहरे कुण्ड की तरफ बह गया और डूब गया,डूबने के बाद मो जीशान का कोई पता नहीं चल सका,घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,परिजन आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और मोहल्ले के ही 15 से 20 तैराक लड़कों को नदी में ढूंढने के लिए उतारा परन्तु 6 से 7 घण्टे तक ढूंढने पर भी जीशान का कोई पता नहीं लग सका।आनन फानन में डायल 112 को सूचना दी गई लेकिन डायल 112 कुछ नही कर सकी घटना स्थल से ही फायर ब्रिगेड और कोतवाली नवाबगंज पुलिस को सूचित किया गया परन्तु फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस खाना पूर्ति करने के लिए पहुंची और रेस्क्यू सामग्री न होने का हवाला देकर लौट आई। कोतवाल राजीव शर्मा से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है रेस्क्यू करने के लिए जाल और गोताखोर बरेली से बुलाए जाएंगे लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने रेस्क्यू टीम को बुलाना भी उचित नहीं समझा। मो जीशान नगर के फखरुद्दीन अली अहमद मैमोरियल जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है।