आईजी बरेली ने मंडल के वरिष्ठ एसएसपी/एसपी के साथ बैठक कर बाल,महिला अपराध तथा एनएसए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

आईजी बरेली ने मंडल के वरिष्ठ एसएसपी/एसपी के साथ बैठक कर बाल,महिला अपराध तथा एनएसए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता।


डा0 राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बरेली पर बरेली परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक) के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी आहूत की गयी जिसमें शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों, ऑपरेशन कन्विक्शन,ऑपरेशन दृष्टि,परिक्षेत्रीय कार्यालय से वर्तमान में प्रचलित समस्त अभियान,महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपदों में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थाने पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट, गांव,स्कूल,कॉलेज,पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों,बाजारों,बस स्टैण्ड, मेलों आदि में बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा,सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने,मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्थापित महिला हेल्पडेस्क के क्रियान्वयन,महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित Decoy ऑपरेशन अभियान,आपराधिक प्रकरण, निरोधात्मक कार्यवाही,विवेचना निस्तारण,वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी,गुण्डा अधिनियम,एन0एस0ए0,धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट,महिला उत्पीड़न,एससी/एसटी,डकैती, लूट,हत्या,बलात्कार,दहेज हत्या, पाक्सो एक्ट,अपहरण,गौ तस्करी, धर्मान्तरण एवं साम्प्रदायिक संघर्ष के अभियोग,नकबजनी के अपराध,अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न संबंधी मामलों में पीड़ितो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लम्बित प्रकरण, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर हेल्प-डेस्क के क्रियान्वयन,आईजीआरएस,मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो के निस्तारण,लम्बित विभागीय कार्यवाही,लम्बित प्रारम्भिक जाँच,ऑनलाइन पोर्टल, सोशल मीडिया व आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व बारावफात एवं शान्ति सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी है तथा जनपदों में गौ तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।