✍️न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी बेल्थरा रोड की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने तीज महोत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड से।

✍️न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी बेल्थरा रोड की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने तीज महोत्सव पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

👉इस तीज महोत्सव का शुभारंभ न्यू सेन्ट्रल पब्लिक अकादमी विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद व कॉर्डिनेटर रुमिता शर्मा ने किया।


👉इस मौके पर प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत होती है।

👉कला भगवान की अनुपम देन है जिसे साधक अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त करता है,उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

👉प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संध्या सिंह,रौनक परवीन,अंजू प्रसाद,रुचि वर्मा, सुप्रिया,सुश्मिता,जूही,सृजन, हुमैरा,आँचल,सबिहा,पारुल, आशिया,रिया,नेहा,प्रगति,नीलम , साधना,आदि सक्रिय रहे।

✍️कलम का सिपाही पत्रकार मो सूफियान।