साधन सहकारी समिति खुर्रुमपुर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने की धान क्रय केंद्र बनवाने की मांग

ऊंचाहार,रायबरेली।खुर्रुमपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड में पिछले वर्ष धान क्रय केंद्र था।इस वर्ष शासन ने निरस्त कर दिया है।वहीं साधन सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान उर्फ कुल्ला सिंह ने धान क्रय केंद्र खुलवाए जाने के लिए हर संभव प्रयास कर संबंधित आलाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। किसानों से लेकर ग्राम प्रधानों के दरवाजे भी खट खटाए,ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के दूर किसी अन्य केंद्र पर लाइन न लगाना पड़े।इसी क्रम में पूर्व प्रधान सराय साहिजन इंद्रसेन सिंह उर्फ मान सिंह,खुर्रुमपुर प्रधान निर्मला देवी, बहेरवा प्रधान बबलू, बभन पुर प्रधान पुत्ती लाल मौर्य और गोपालपुर उधवन प्रधान सुरेश पटेल सहित प्रधानों ने लिखित प्रार्थना पत्र जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष रंजना चौधरी को दी।जहां पर जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष रंजना चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर खुर्रमपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड में पुनः धान क्रय केंद्र खुलवाए जाने को कहा।फिलहाल देखना है कि किसानों की लम्बी लम्बी कतारों से बचने के लिए खुर्रुमपुर साधन सहकारी से संबंधित किसानों के हक के लिए शासन क्या दिशा निर्देश देता है या किसानों को अन्य जगह दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।