प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बलवीर सिंह प्राइवेट आईटीआई स्कूल पर हुआ रक्तदान शिबिर का आयोजन, युवाओं ने रक्तदान कर बढ़-चढ़ कर लिया हिस्स

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बलवीर सिंह प्राइवेट आईटीआई स्कूल पर हुआ रक्तदान शिबिर का आयोजन, युवाओं ने रक्तदान कर बढ़-चढ़ कर लिया हिस्स

मैनपुरी- कहते है रक्तदान जीवन का महादान है जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकते हैं। जिसके चलते जनपद मैनपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर श्री बलवीर सिंह प्राइवेट आईटीआई स्कूल पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई की पहुंची टीम नें रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक कर उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। जिसके चलते रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिसाब लिया। जिसमें कई रक्तदान कर्ताओं ने अपने-अपने रजिस्ट्रेशन करा कर लगभग दो दर्जन लोगों ने मौक़े पर रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन सदर कोतवाली क्षेत्र के श्री बलवीर सिंह प्राइवेट आईटीआई स्कूल अंजनी पर किया गया। जिसमे रक्तदान शिविर के आयोजन में स्कूल के प्रबंधक अवधेश यादव नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें पहुंचे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लैब टेक्नीशियन नें बताया सरकार द्वारा जो रक्तदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसके चलते यहां रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें नवयुवक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उनका ऐसे रक्त शिविर लगवाने का उद्देश्य है कि समाज में फैली रक्तदान को लेकर फैली जो भ्रांतियां है वह दूर हो और लोग ऐसे आयोजनों में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। लोग पहले रक्तदान को लेकर डरते थे लेकिन जब से ऐसे आयोजन होने लगे हैं तब से लोग जागरूक होने लगे हैं और रक्तदान करने लगे हैं।ऐसे आयोजनों से लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलेगी और लोग एक दूसरे के काम आएंगे। ऐसे आयोजन अब जनपद में लगातार होते रहेंगे। रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने अपने-अपने रजिस्ट्रेशन कराकर लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्त दान किया।