200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार तीसरा फरार

एसओजी और सीबीगंज पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है उनका एक साथी भाग गया तस्करों के पास से दो सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना पर टीम और सीबीगंज थाने के दरोगा नितिश कुमार के साथ सरनियां गांव के पास पहुंचे डूडा कॉलोनी के पास घेराबंदी करके दो आरोपियों को दबोच लिय तीसरा आरोपी भाग निकला तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो सौ ग्राम स्मैक मिली आरोपियों ने अपने नाम फरमान और रियासत निवासी गांव सरनिया बताए, भागने वाले का नाम रिहान है तस्करों का गढ़ बनता जा रह सीबीगंज क्षेत्र सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सरनियां चंदपुर जोगियान द चंदपुर काजियान समेत कई गांवों के लोग तस्करी करते हैं एक महीने पहले सरनियां गांव से पुलिस ने राजा नाम के तस्कर को पकड़ा था उसके पास से एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई थी इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि तस्करों को जल्द पकड़ा जाएगा।