मुस्कान बनी मुस्कान सागर धर्म परिवर्तन करके अर्जुन से की शादी लिए सात फेरे

बरेली लॉकडाउन में हुआ प्यार अब रचाई शादी मुस्कान ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी अर्जुन सागर के साथ शादी कर ली बोली में अर्जुन के साथ शादी करके बहुत खुश हूं।से जिला बदायूं के थाना उझानी के क्षेत्र के गांव गुराई निवासी हमसर अली की पुत्री मुस्कान से बनी मुस्कान सागर ने बताया लाकडाउन में अर्जुन सागर मेरे गांव गुराई में अपनी चाची के घर आया था मैं उस समय उनकी चाची के घर किसी काम से में गई थी और अर्जुन से मुलाकात हो गई और धीरे-धीरे अर्जुन से प्यार होने लगा अर्जुन मुझसे प्यार करने लगा उसके बाद अर्जुन से फोन से लगातार बात होती थी अर्जुन सागर बदायूं में लाल पुल के पास रहता है ऑटो चलाता है महीने में दो-तीन बार चक्कर अपनी चाची के घर लगता था और मुलाकात होती रहती थी। इसी महीने 4 सितंबर को में अर्जुन के साथ घर से भाग गई और दिल्ली की तरफ सिरसा में किराए पर रहने लगी उसके बाद किसी ने बताया की बरेली में पंडित के के शंखधार मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़के के साथ कराते हैं उनका नंबर लेकर के पंडित के शंखधार से संपर्क किया और उन्होंने शादी करा दी में बहुत खुश हूं।अर्जुन सागर पुत्र नत्थू लाल ने बताया में बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र लाल पुल के पास नारका सराय में रहता हूं लॉकडाउन में अपनी चाची के घर गया था वहां पर मुस्कान से मेरी मुलाकात हो गई और मुस्कान और हम दोनों में प्यार करने लगे हम दोनों के प्यार को लगभग 4 साल हो गए एक साथ रहने की कसमें खाई 4 सितंबर को हम और मुस्कान घर से भाग गए सिरसा में किराए पर रहने लगे हम दोनो बालिग है हमको पता चला कि पंडित के के शंखधार मुस्लिम लड़कियो का धर्म परिवर्तन करा कर शादी कराते है । हमने पंडित जी से संपर्क किया और पंडित के के शंखधार ने हमारी शादी करा दी ।पंडित के के शंखधार ने बताया मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर अब तक 86 शादियां कर चुका हूं। मुझसे जो भी जोड़ा संपर्क करता है मैं उसकी शादी अपने आश्रम पर हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से कराता हूं इनका फोन आया हम दोनों शादी करना चाहते है हमने कहा आ जाओ आज भी मैंने अर्जुन सागर की शादी मुस्कान से कराई है दोनों खुश है और दोनो बालिग है।