मृतक के भाई ने साले बहनों पर दर्ज कराया षड्यंत्र के तहत हत्या करा देने का केस

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी पिंटू यादव पुत्र ब्रेश सिंह ने गांव के ही आलोक,घनश्याम पुत्रगण रघुवीर सिंह व रघुवीर सिंह के दामाद गोविंद निवासी ग्राम नगला पशु एटा के विरुद्ध धारा 120 बी व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।पिंटू यादव द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार 9 सितंबर को शाम 5:00 बजे मेरे भाई दिलीप को ग्राम रूप नगर से पुलिस पकड़ कर ले गई 7:20 पर मैंने अपने भाई दिलीप को फोन किया तो मेरे भाई ने बताया कि मैं पखना चौकी कोतवाली मोहम्मदाबाद पर हूं। फिर उसके बाद फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ इसके बाद मैं लगभग 8:30 बजे चौकी पखना गया तो भाई दिलीप यहां पर मौजूद नहीं था चौकी पर खाना बनाने वाले व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि दिलीप यहां नहीं है। इस समय मेरे विपक्षी आलोक व घनश्याम तथा रघुवीर सिंह के दामाद गोविंद पखना चौकी पर मौजूद थे।इन्हीं लोगों व्दारा दिलीप सहित सभी भाइयों पर 6 सितंबर को फर्जी मुकदमा लिखवाया गया था जबकि इन्हीं लोगों द्वारा मेरे भाई के साथ मारपीट की गई थी जिसमें मेरे भाई को चोटें लगी थीं चोटों का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया था हमने विपक्षीगणों के विरुद्ध तहरीर भी दी थी। 9 सितंबर समय 10:00 बजे मुनेंद्र द्वारा सूचना दी गई कि आपके भाई दिलीप का आज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है जिसका इलाज सीएचसी मोहम्मदाबाद में चल रहा है। सूचना के उपरांत हम लोग सी एच सी मोहम्मदाबाद पहुंचे डॉक्टर द्वारा मेरे भाई दिलीप को मृत घोषित कर दिया गया था। भाई के शरीर पर चोटों के काफी निशान थे हमें पूर्ण अंदेशा है कि आलोक व घनश्याम तथा गोविंद ने षडयंत्र कर अज्ञात वाहन से मेरे भाई दिलीप की हत्या करा दी गई है।पुलिस ने मृतक के भाई पिन्टू यादव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल के सुपुर्द कर दी।जबकि घटना के दिन पखना चौकी पर मुर्गे का मीठ पकाया गया था।पखना चौकी प्रभारी रमाशंकर पांचाल व मेरापुर थाने के दारोगा लव कुमार व दिलीप आदि के व्दारा मीठ व शराब का सेवन किया जा रहा था इसी बीच शराब कम पड़ गई तो चौकी प्रभारी रमाशंकर ने दिलीप से अपनी कार व्दारा शराब मंगवाई थी तभी रास्ते में पखना चौराहे के पास कार एक पेड़ से टकरा गई थी जिससे कार चालक दिलीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और दिलीप का साथी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस मामले में 11 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पखना चौकी प्रभारी रमाशंकर व दारोगा लव कुमार को निलंबित कर दिया।