लाखों लोग हुए काजी ए हिन्दुस्तान से मुरीद

105 वा उर्से रिज़वी उर्से रज़वी के पुरनूर व मुबारक मौके पर बाहर से आए पर उर्स स्थल जामियातुर्रजा में लाखो लाख ज़ायरीन का मजमा देर रात तक रहा l उर्स प्रभारी सलमान मिया* ने बताया कि इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस में शामिल हुए और मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ उसके बाद लाखो ज़ायरीन खासकर अमेरिका, यू के, तुर्की, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, दुबई, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश वा श्रीलंका से आए काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी के हाथ पर बैत ली और काजी ए हिन्दुस्तान ने उनके लिए दुआ की और दरगाह ताजुश्शरिया पर लोगों ने रात भर गुल पोशी व चादर पोशी की lजिसमें मुख्य रूप से डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद,मोइन खान मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, नदीम सोभानी, वसीम आबिद नूरी, क़ारी मुर्तज़ा, कारी मो कलीमुद्दीन ,मेवाती वसीम चौधरी, कौसर अली, यासीन खान, सय्यद रिज़वान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दांनी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।