पूरनपुर में व्यापारियों ने ट्रेन संचालन न होने के चलते धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।

पूरनपुर

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पिछले साढ़े पांच साल से पीलीभीत व मैलानी रेलवे स्टेशनों के बीच अमान परिवर्तन का कार्य होने के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है। ऐसे में पूरनपुर का मार्केट चौपट हो गया है। व्यापारी लंबे अरसे से ट्रेनों के संचालन की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन रेलवे कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसको लेकर व्यापारी अब लामबंद हो गए हैं। उन्होंने आज रेलवे स्टेशन परिसर में आम सभा कर आंदोलन का बिगुल बजा दिया। व्यापारियों ने 30 नवंबर तक ट्रेनों का संचालन न होने पर एक दिसंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में व्यापारी रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गुलाटी ने कहा कि शाहगढ़ व मैलानी रेलवे स्टेशनों के बीच काम पूरा हो चुका है। लेकिन ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया है। जिससे समाज के सभी वर्ग परेशान हैं। समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 30 नवंबर तक ट्रेनों को शुरू नहीं हुआ तो एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो बाजार बंद भी किया जाएगा। युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व पालिका चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने रेलमंत्री से मिलने की बात कही। सभा को प्रांतीय मंत्री नवीन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिद खां,समाज सेवक मो० शारिक, महामंत्री अजय खंडेलवाल, विजय पाल विक्की, अशोक खंडेलवाल, बलजीत खैरा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, डाक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू, दीपक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, राजेंद्र आर्य, चौधरी समरवीर सिंह, विजय नागी, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, हर्ष शर्मा, अमित खंडेलवाल टीटू, अमित सुर्रा, सुरेन्द्र गुप्ता, सराफा संघ से राजू खंडेलवाल, अध्यक्ष संजय गुप्ता, आशीष रस्तोगी, मनोज मिश्रा, बलराम प्रजापति, डाक्टर सुधाकर पांडेय, अधिवक्ता शिव शर्मा, संजीव गुप्ता, गौरव पांडेय, वीरेंद्र जायसवाल, रोशन लाल अग्रवाल, नीरज जैन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।