कोहाड़ापीर पर मकान में लगी भीषण आग की लपटों के बीच फंसा परिवार

बरेली। कोहाड़ापीर में शनिवार तड़के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। घर में धुआं भरने से लोगों की नींद टूटी। घर में लपटें उठता देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने सीढ़ी लगाकर घर के लोगों को नीचे उतारा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग में दो वाहन समेत काफी काफी सामान जल गया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर में फैयाज बिल्डिंग के सामने एडवोकेट कासिफ खान का तीन मंजिला मकान है। कासिफ खान ने बताया कि तीसरी मंजिल पर वह पत्नी फरहाना के साथ रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके पिता डा कासिम, भाई वासिफ और मां रहती हैंग्राउंड फ्लोर पर उनका चैंबर, मेडिकल स्टोर और वाहनों की पार्किंग होती है। शनिवार सुबह 3:30 बजे अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई, इसके बाद आग को बाइक ने पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की लपटो और धुए से पूरा घर भर गया।कॉल की तो नीचे माता-पिता भी धुएं में घिरे हुए थे। तब उन्होंने थाना पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी।चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग भी जाग गए। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। पड़ोसियों ने घर के लोगों को सड़क की ओर से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। पता लगा कि आग सबसे नीचे खड़ी कासिफ की बुलेट और पिता की स्कूटी से लगी और घर में तीसरी मंजिल तक फैलती चली गई। लोहे के जाल वाला गेट होने की वजह से इसे किसी की शरारत के तौर पर भी देखा जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने ने आशंका जताई है कि किसी ने आग लगाई है। क्योंकि गेट के बाहर से अंदर तक आसानी से हाथ आ सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।