दुष्कर्म पीड़िता का बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप बोली बयान बदलने का बना रही दबाव

बरेली अनुसूचित जाति की युवती को उसकी सहेली ने उधार के रुपए वापस करने के बहाने से होटल में ले जाकर दो युवकों से रेप करा कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इस मामले में पीड़िता ने दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था। अब पीड़िता ने थाना बारादरी में पुलिसकर्मी द्वारा तीन दिन बैठाने व दारोगा पर बयान बदलने का दबाव लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि उसकी परिचित शिफत अंसारी पुत्री इरफान अंसारी निवासी मोहल्ला हुसैन बाग थाना किला ने एक महीने पहले 30 हजार रूपये उधार लिये थे। एक माह का समय बीत जाने के बाद जब उसने एक सितंबर को शिफत अंसारी से अपने पैसों की मांग की तो उसने दो सितंबर को डीडीपुरम स्थित अपनी टपरी कैफे पर बुलाया। वहां पर शाम 6 बजे के करीब जब पहुंची तो वहां पर शिफत अंसारी दो लडकों के साथ मौजूद थी और वह उसको लेकर अपनी टपरी कैफे में अन्दर चली गई। वहां जब उसने अपने पैसों मांगे तो वह उसे बातों में उलझाने लगी। वह पैसे देने के बात कहकर उसको होटल में ले गई। वहां पहले से ही दो कमरे बुक थे। वहां ले जाकर शिफत अंसारी व उसके साथ के दोनों लड़कों ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और गोमांस के कबाब खिलाये फिर उसके साथ बारी बारी से रेप किया। जब उसने उनका विरोध किया तो सभी ने उसको गालियां दीं और कहा कि हमने तेरा धर्म भ्रष्ट करा दिया है। हमनें तुझे गाय के मांस के कबाब खिलाये हैं अगर तूने कभी किसी से इस बात की शिकायत की तो तेरी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। अब तू अपने 30 हजार रूपये भूल जा और हमें पांच लाख रूपया कहीं से भी लाकर दे, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। इस दौरान लड़की डर के कारण इन लोगों का विरोध नहीं कर सकी। बाद में उसको पता चला कि इन लोगों ने उसके मंगेतर को 4 सितंबर को एक फोटो और वीडियो भेज दी है। ताकि वह डर जाये और उनकी हर बात मानती रहे। पुलिस ने गुरुवार को ही इस मामले में गिरफ्तार युवती शिफत अंसारी, शोएब और नदीम को जेल भेज दिया था। पूछताछ में आरोपी मुस्लिम युवती ने गिरोह की सरगना युवती का नाम पुलिस को बताया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में एक और युवती का नाम सामने आया है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, अब इस मामले में पीड़ित युवती पुलिस पर बयान बदलने का दवाब बनने का आरोप लगा रही है।