शौच कर वापस आ रही पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ ससुर ने पांच लोगों पर दर्ज कराया कई धाराओं में मुकदमा

मेरापुर।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ससुर ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी दिलीप पुत्र ब्रेश सिंह, प्रदीप उर्फ पिन्टू पुत्र नामालूम,नवनीत पुत्र नामालूम,कौशल पुत्र ब्रेश सिंह तथा रतनेश पुत्र मिलाप सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़,घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 5 सितंबर 2023 की रात्रि 9:30 बजे मेरी पुत्रवधू शौच करने खेत में गई थी जब वह शौच के बाद वापस घर आ रही थी कि तभी रास्ते में कब्रिस्तान के पास पीड़ित की पुत्रवधू को उपरोक्त आरोपित दिलीप ने जबरदस्ती पीछे से पकड़ कर छेड़छाड़ करते हुए खींचता हुआ कब्रिस्तान की ओर ले जाने लगा तो अपने आप को बचाने के लिए मेरी पुत्रवधू ने स्टील का लोटा दिलीप के सिर में मार दिया तभी दिलीप ने पुत्रवधू को छोड़ दिया।यहां से भागकर पुत्रवधू घर आ गई। और अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी मुझे दे ही रही थी कि तभी इसी समय उपरोक्त सभी आरोपित गाली गलौज करते हुए दरवाजा तोड़कर मेरे घर के अंदर घुसकर मेरी पुत्री व मेरी पुत्री की बेटी और मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए।मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकदमे की जांच दारोगा लव कुमार के सुपुर्द की गई है आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।