अहिरौली बाजार।शिक्षक दिवस पर किया गया सम्मानित कार्यक्रम


अहिरौली बाजार क्षेत्र -सुकरौली
आज पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर देवेंद्र एजुकेशन कोचिंग सेंटर पर सभी शिक्षक एवम छात्र /छात्राओं ने मिलकर शिक्षक दिवस को मनाने का कार्य किया इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर देवेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों को उपहार में कलम, व डायरी देकर शिक्षकों का सम्मना बढ़ाया एवम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम प्रताप (रामा मास्टर ) ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर सर्वपल्लवी राधाकृष्णन के जन्मदिन के साथ -साथ उनके जीवनी पर प्रकाश डाला�
विशिष्ट अतिथि शिव दयाल सर प्रधानाचार्य आर. के.पब्लिक स्कूल बरवा बाबू ने कहा की डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हम सभी कर्जदार हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के रूप में हम सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस का एक सबसे बड़ा पहचान और सम्मान दिया जिसकी बदौलत आज हम सभी लोग एक जगह इकट्ठा होकर आज सर्वपल्लवी कृष्णन जी को याद कर रहें हैं, अंबरीश पाण्डेय ने कहा गुरु रे ब्रह्मा गुरु रे विष्णु गुरु रे देवो महेश्वरह अर्थात गुरु की उपमा भगवान से किया गया हैं इस सब का ध्यान रखते हुए माता -पिता और गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए इस अवसर परनागेंद्र कुमार,दुर्गेश बौद्ध, चन्दशेखर मास्टर, महेंद्र मास्टर अनुष्का, प्रिया, राधा, आर्यन शर्मा, नितेश गुप्ता, विनय आदि छात्र /छात्राये उपस्थित रहें..