"प्यार की दास्ताँ" की शूटिंग 23 फरवरी से, हरदोई व मुम्बई के कलाकार दिखाएंगें अभिनय का जौहर

हरदोई-हरदोई की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए एक और मंच सामने आ गया है। "दिनकर क्रियेशन" के बैनर तले 23 फरवरी से 07 मार्च तक शूट होने वाली वेब सीरीज फिल्म "प्यार एक दास्तां" में हरदोई के कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म डायरेक्टर/ प्रोड्यूसर अर्पित पांडे हैं।
जय मां गंगे कोठी में आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म डायरेक्टर अर्पित पांडे ने बताया कि सह निर्देशक धर्मेंद्र पाल एवं वंदना गुप्ता है। फिल्म के सात एपिसोड बनाए जाएंगे। प्रत्येक एपिसोड 40 मिनट का है। फिल्म की शूटिंग हरदोई शहर के राधा नगर, ग्राम कोरिया, बूटामऊ घाट एवं शारदा नहर बावन रोड पर होगी। फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए फिल्म डायरेक्टर अर्पित पांडे ने बताया कि यह एक कॉमेडी, ट्रेजिडी एवं एक्शन से भरपूर वेब सीरीज फिल्म है। आज के आधुनिक दौर में युवाओं के मध्य पनपने वाले प्यार और उसकी सीमा पर कटाक्ष किया गया है। कहानी की विशेषता यह है कि इसमें पुनर्जन्म भी दिखाया गया है।
फिल्म में हरदोई के कलाकार भोजपुरी फिल्म गायिका वंदना गुप्ता, डॉ सुरेंद्रनाथ, बलतेज सिंह बरार ऐजा, संजय श्रीवास्तव, हेमंत सिंह गौर एडवोकेट और मुंबई के कलाकार भूमांशी , अर्पित शर्मा,प्रणय सनोडिया, शमशेर सिंह, सुमित सिंह, सविनय विद्यार्थी कुशीनगर एवं डॉ0 दयारानी त्रिपाठी लखनऊ आदि शामिल हैं।