स्वाट/सर्विलांस व संडीला पुलिस की बड़ी सफलता: मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

स्वाट/सर्विलांस व संडीला पुलिस की बड़ी सफलता: मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

हरदोई। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थाना संडीला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर चोरी की वारदात में शामिल 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, एक अदद मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा ने टीम को सराहना दी।जानकारी के अनुसार, बीते 4/5 सितम्बर 2025 की रात को संडीला क्षेत्र के कस्बा स्थित एक दुकान बंद कर लौट रहे व्यक्ति संदीप सिंह से कुछ बदमाशों ने मोबाइल, मोटरसाइकिल और कागजात छीनकर फरार हो गए थे। मामले में थाना संडीला में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।एसपी के निर्देशन पर बनी पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और सर्विलांस तकनीक की मदद से पांच आरोपियों ? आदिल पुत्र शकील, ईशा पुत्र रफीक, इरफान पुत्र जहीर, रेहान पुत्र इदरीश व सोहिल पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व 2710 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने 4 सितम्बर को वारदात को अंजाम दिया था। वे संडीला क्षेत्र में रात के समय बंद दुकानों के आसपास घूमते थे और मौका मिलते ही लूट या चोरी कर फरार हो जाते थे।बरामद मोटरसाइकिल का इंजन व चैसिस नंबर मिटाया गया पाया गया, जिस पर पुलिस अब और जांच कर रही है। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की धारा 317(2) सहित अन्य धाराओं में वृद्धि कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।