राजगढ़ के समीप मिर्जापुर हिंदूहारी मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार, लोग घंटों रहे परेशान

राजगढ़/मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर हिंदूहारी मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे धनसीरिया गाँव के पास एक कंटेनर सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से लंबा जाम लग गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को सड़क के किनारे करवाने के बाद जाम खुलवाया। तब जाकर दोपहर12:30 बजे आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। सुबह से लेकर दोपहर तक आवागमन ठप होनेे बोर्ड की परीक्षा देनेे वाले परीक्षार्थियोंं, राहगीरों, वाहन चालको व क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।