हीरवास का प्रदीप हरियाणवी व पंजाबी गीतों का डायरेक्टर बना

हीरवास का प्रदीप हरियाणवी व पंजाबी गीतों का डायरेक्टर बना

दांतारामगढ़ । दांता कस्बे के निकटवर्ती गांव हरिवास का प्रदीप शेखावत 24 यू ट्यूब मूवी,सोश्यल मीडिया मूवी की डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। इनमें राजस्थानी, पंजाबी व हरियाणवी फिल्में शामिल है।इन फिल्मों में तिरंगा फिल्म काफी मशहूर भी हूई।प्रदीप ने बताया की बीए. इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर हाईवेयर करने के बाद उनका सपना था की वे फिल्मों में अभिनय करे लेकिन फलहाल वे निर्देशन कर रहे है ।