विज्ञान जागरूकता,नवाचार मेला और वैज्ञानिक व्याख्यान सलोन में  

सलोन,रायबरेली।एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में ग्रामीणों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए विज्ञान जागरूकता एवं नवाचार मेला का शुभारंभ मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज सलोन रायबरेली में 01 सितंबर 2023 से प्रारंभ हुआ।विज्ञान मेला में वैज्ञानिक व्याख्यान हुआ।इस विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।भाषण प्रतियोगिता में अनुभव पांडे, शिवा,यश निर्मल आदि छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया। विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता में अविनाश मौर्य ,आदित्य प्रताप सिंह, ने विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर वाद-विवाद किया।विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रतियोगिताएं कराई गई और सभी प्रतियोगिताएं का मूल्यांकन प्रधानाचार्य के नेतृत्व में गीता सिंह शैलेन्द्र एवं वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किया गया।मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज सलोन के प्रधानाचार्य शबा चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को बताया कि इस विज्ञान मेले के होने से आप सभी के अंदर एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा।मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के बृिजेश कुमार ने कहा सभी छात्र-छात्राओं के विज्ञान वाद- विवाद बहुत ही अच्छे रहे हैं।सभी प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया।जीतेन्द्र जी ने कहा इस विज्ञान मेले से छात्र-छात्राओं में विज्ञान अभिरुचि और आगे बढ़ाने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई।अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक जी ने बताया इस विज्ञान मेले में जिले के मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्रा ,सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान, बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक, इन्नोवेटर आदि लोगो मौजूद रहे।विज्ञान मेला का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किए जाने पर डॉ सुधीर कुमार शुक्ला प्रिंसिपल को कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर शोभित विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्रों का उत्साह वर्धन किया। और कहा यह विज्ञान मेला कई दिनों तक चलेगा जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान दिया गया। इस विज्ञान मेला में देश के कोने-कोने से वैज्ञानिक इन्नोवेटर उपस्थिति हुए।सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए गए।विज्ञान प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया।इस विज्ञान मेला में भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉ घनश्याम पांडे डॉ मृदुल शुक्ला,गीता सिंह, शैलेन्द्र, ब्रिजेश कुमार, जीतेन्द्र डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी काशी विश्वनाथ मिश्र अतुल द्विवेदी जानवी पांडे अलका राय विपिन शुक्ला शशिकांत तिवारी इत्यादि उपस्थित हुए।