बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ बलवीर सिंह  31 अगस्त को हुए सेवानिवृत्त 

बरेली शहर के जिला अस्पताल में लंबे समय से तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ बलवीर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये। उनको आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने पहुंचे करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ डॉक्टर बलवीर सिंह 2 साल से अधिक बरेली में सेवा दे चुके हैं इनके द्वारा अनेक ऐसे कार्य किए गए जो गरीबों के हित में रहे। रिक्शा वाले का इलाज हो या गरीब लोगों की कोई भी समस्या हो लगातार उन्होंनें करणी सेना के कहने पर लोगों तक मदद पहुंचाइये वहीं उन्होंने मीडिया को बताया कि हमसे जो हो सका वह हमने हर संभव प्रयास किया वहीं भ्रष्टाचार को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक तरफ से नहीं दोनों तरफ से होता है यहां रहते हुए उन्होंने जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वाह किया वहीं करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर उनका सम्मान किया और उन्हें बधाई वा शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की आने वाला दूसरा सीएमओ भी गरीबों की समस्याएं सुने और उस पर अमल करें ताकि हर गरीब को बेहतर इलाज मिल सके।